CGPSC Online Apply : डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक, श्रम अधिकारी, रजिस्ट्रार, खाद्य अधिकारी, जेलर, नगर पालिका अधिकारी की बंपर भर्ती

CGPSC Online Apply : डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक, श्रम अधिकारी, रजिस्ट्रार, खाद्य अधिकारी, जेलर, नगर पालिका अधिकारी की बंपर भर्ती

CGPSC Online इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं इसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं CGPSC Online भर्ती के लिए आवेदन की करने की अधिक जानकारी व तिथियों की जानकारी निचे उपलब्ध हैं।

राज्य सेवा परीक्षा-2024 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जांच करता है। 3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सेवा वर्ग/पद

  1. राज्य सिविल सेवा (डिप्टी कलेक्टर) II
  2. राज्य पुलिस सेवा (पुलिस उप अधीक्षक) II
  3. राज्य लेखा सेवा II
  4. वाणिज्यिक कर अधिकारी (राज्य कर के सहायक आयुक्त) II
  5. जिला आबकारी अधिकारी II
  6. सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां II
  7. जिला संगठक, आदिवासी कल्याण II
  8. श्रम अधिकारी II
  9. जिला रजिस्ट्रार II
  10. रोजगार अधिकारी II
  11. क्षेत्र संगठक II
  12. खंड विकास अधिकारी II
  13. सहायक निदेशक खाद्य/खाद्य अधिकारी II
  14. परियोजना अधिकारी, सामाजिक/ग्रामीण गहन साक्षरता परियोजना II
  15. अधीनस्थ सिविल सेवा (नायब तहसीलदार) III
  16. सहायक अधीक्षक भूमि अभिलेख III
  17. वाणिज्यिक कर निरीक्षक III
  18. आबकारी उपनिरीक्षक III
  19. परिवहन उपनिरीक्षक III
  20. सहकारी निरीक्षक III
  21. सहायक श्रम अधिकारी III
  22. सहायक जेलर III
  23. उप पंजीयक III
  24. सहायक संचालक जनसंपर्क II
  25. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, पंचायत सचिव II
  26. जिला महिला बाल विकास अधिकारी II
  27. मुख्य प्रशिक्षक (आंगनवाड़ी/ग्राम सेविका प्रशिक्षण केंद्र) II
  28. सहायक संचालक (महिला एवं बाल विकास) II
  29. अधीक्षक (संस्थाएं) II
  30. परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना) II
  31. सहायक परियोजना अधिकारी (विशेष पोषण कार्यक्रम) II
  32. क्षेत्र संगठक (एम.डी.एम.) II
  33. जिला कमांडेंट होमगार्ड II
  34. सहायक संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा II
  35. 5
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत II
  36. छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी III
  37. 2
    अधीक्षक जिला जेल II
  38. 3
    सहायक संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास
    विभाग II
  39. 3
    सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग II
  40. 5
    सहायक परियोजना अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
    विभाग II
  41. 8
    सहायक निदेशक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग II
  42. 9
    मुख्य नगर पालिका अधिकारी ग्रेड-बी II
  43. 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ग्रेड-सी III
  44. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित क्रमिक चरण शामिल हैं:
    o मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा।

CGPSC Online : डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक, श्रम अधिकारी, रजिस्ट्रार, खाद्य अधिकारी, जेलर, नगर पालिका अधिकारी की बंपर भर्ती

 CG Raipur Operator MTS Helper Peon Vacancy भर्ती आवेदन प्रक्रिया

 CG Raipur Operator MTS Helper Peon Vacancy भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दी गई जानकारी के आधार पर  आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना होगा जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना चाहिए, इसके बाद ही आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना है इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है ताकि भविष्य में काम लिया जा सकें।

CGPSC Online : डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक, श्रम अधिकारी, रजिस्ट्रार, खाद्य अधिकारी, जेलर, नगर पालिका अधिकारी की बंपर भर्ती

(7) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः-

अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।

टीप:- (i) ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी किसी परीक्षा में बैठे हों या बैठेंगे जिसमें उत्तीर्ण होने से वे आयोग की इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक रूप से अर्ह हो जाएंगे किन्तु जिन्हें परिणाम की जानकारी नहीं हुई है तथा ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी अर्हकारी परीक्षा में बैठना चाहते हों वे भी प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। ऐसे समस्त अभ्यर्थियों के लिए जो आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह घोषित किए गए हो उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को अथवा उसके पूर्व उक्त अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा दस्तावेज सत्यापन के समय इस संदर्भ में वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन करने की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 01/12/2024

आवेदन की अंतिम तिथि :- 30/12/2024

आवेदन की ऑफिसियल PDF :Click Here 

आवेदन करने की ऑफिसियल अप्लाई लिंक : – Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top