CGPSC Tehsil Office Excise Office Jobs: आबकारी विभाग और तहसील विभाग में निकली बंपर सरकारी नौकरी भर्ती

CGPSC Tehsil Office Excise Office Jobs: आबकारी विभाग और तहसील विभाग में निकली बंपर सरकारी नौकरी भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा-2024 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जांच करता है। 3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

CGPSC Tehsil Office Excise Office Jobs

Departmet/ServicePay Scale (₹)
State Administative Service (राज्य प्रशासनिक सेवा)56,100
State Police Service (DSP) (राज्य पुलिस सेवा)56,100
State Finance Service (राज्य वित्त सेवा)56,100
District Excise Officer (जिला आबकारी अधिकारी)56,100
Labour Officer (श्रम पदाधिकारी)56,100
District Women and Child Development Officer (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी)56,100
Assistant Director (Planning) (सहायक निदेशक)43,200
Child Development Project Officer (बाल विकास परियोजना अधिकारी)38,100
Nayab Tehsildar (नायब तहसीलदार)35,400
Sub-Registrar (उप पंजीयक)28,700
Commercial Tax Inspector (वाणिज्यिक कर निरीक्षक)28,700
Excise Sub-Inspector (आबकारी उप निरीक्षक)28,700
Cooperative Inspector (सहकारी निरीक्षक)28,700
Assistant Jail Superintendent (सहायक जेल अधीक्षक)25,300

सेवा वर्ग/पद

  1. राज्य सिविल सेवा (डिप्टी कलेक्टर) II
  2. राज्य पुलिस सेवा (पुलिस उप अधीक्षक) II
  3. राज्य लेखा सेवा II
  4. वाणिज्यिक कर अधिकारी (राज्य कर के सहायक आयुक्त) II
  5. जिला आबकारी अधिकारी II
  6. सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां II
  7. जिला संगठक, आदिवासी कल्याण II
  8. श्रम अधिकारी II
  9. जिला रजिस्ट्रार II
  10. रोजगार अधिकारी II
  11. क्षेत्र संगठक II
  12. खंड विकास अधिकारी II
  13. सहायक निदेशक खाद्य/खाद्य अधिकारी II
  14. परियोजना अधिकारी, सामाजिक/ग्रामीण गहन साक्षरता परियोजना II
  15. अधीनस्थ सिविल सेवा (नायब तहसीलदार) III
  16. सहायक अधीक्षक भूमि अभिलेख III
  17. वाणिज्यिक कर निरीक्षक III
  18. आबकारी उपनिरीक्षक III
  19. परिवहन उपनिरीक्षक III
  20. सहकारी निरीक्षक III
  21. सहायक श्रम अधिकारी III
  22. सहायक जेलर III
  23. उप पंजीयक III
  24. सहायक संचालक जनसंपर्क II
  25. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, पंचायत सचिव II
  26. जिला महिला बाल विकास अधिकारी II
  27. मुख्य प्रशिक्षक (आंगनवाड़ी/ग्राम सेविका प्रशिक्षण केंद्र) II
  28. सहायक संचालक (महिला एवं बाल विकास) II
  29. अधीक्षक (संस्थाएं) II
  30. परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना) II
  31. सहायक परियोजना अधिकारी (विशेष पोषण कार्यक्रम) II
  32. क्षेत्र संगठक (एम.डी.एम.) II
  33. जिला कमांडेंट होमगार्ड II
  34. सहायक संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा II
  35. 5
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत II
  36. छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी III
  37. 2
    अधीक्षक जिला जेल II
  38. 3
    सहायक संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास
    विभाग II
  39. 3
    सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग II
  40. 5
    सहायक परियोजना अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
    विभाग II
  41. 8
    सहायक निदेशक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग II
  42. 9
    मुख्य नगर पालिका अधिकारी ग्रेड-बी II
  43. 9 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ग्रेड-सी III
  44. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित क्रमिक चरण शामिल हैं:
    o मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा।

महत्त्वपूर्ण भर्ती की जानकारी

1.राज्य सेवा परीक्षा-2024 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जांच करता है।

3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

4. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/12/2024 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/12/2024 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.eg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किए जा सकेंगे।

5. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 31/12/2024 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 02/01/2025 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार निःशुल्क होगा।

6. ऑनलाईन आवेदन में सशुल्क त्रुटिसुधार का कार्य निःशुल्क त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/01/2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 05/01/2025 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू. 500/- (रूपये पांच सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। (देखे विज्ञापन कंडिका 19)

7. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास/मूल निवास में सुधार कर “नहीं” का विकल्प दिया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान करना होगा, किन्तु पूर्व में छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास/मूल निवास विकल्प में नहीं दर्शित करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में स्थानीय निवास/मूल निवास में “हां” के रूप में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।

8. शुल्क त्रुटि सुधार के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन को स्वमेव निरस्त माना जाएगा, इस संबंध में विस्तृत सूचना दिनांक 03.07.2023 को जारी की गई थी, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

9. राज्य सेवा परीक्षा नियम में जिन प्रक्रियाओं/विषयों का उल्लेख नहीं है, उन प्रक्रियाओं या विषयों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रक्रिया नियम 2014 (यथा संशोधित) के प्रावधान लागू होंगे।

आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटें:-

राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदों के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा, आयु सीमा में छूटें और शारीरिक मानक निम्नानुसार होंगे:- (8.1) (A) आयु सीमा छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-3-2/2002/1/3 दिनांक 15.06.2010 की कंडिका-4 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

(B) आयु सीमा में छूटें:- (1) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी के संबंध में उच्चतर आयु सीमा अधिकतम पांच वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

(ii) कोई अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की कालावधि कम करने की अनुज्ञा दी जाएगी बशर्ते इसके परिणामस्वरूप जो आयु हो, वह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।

(iii) छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी अस्थायी शासकीय सेवकों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगम मंडल के कर्मचारियों की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह रियायत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी, कार्यभारित कर्मचारी, परियोजना कार्यान्वयन समिति के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारी को भी अनुज्ञेय होगी।

(iv) कोई अभ्यर्थी जो छटनी किया हुआ सरकारी सेवक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण अस्थाई सेवा की अधिक से अधिक 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही वह एक से अधिक बार की गई सेवा हो, कम करने की अनुज्ञा दी जाएगी, बशर्ते कि इसके परिणामस्वरूप जो आयु हो वह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो। स्पष्टीकरणः शब्द “छटनी किया गया शासकीय सेवक” से द्योतक है ऐसा व्यक्ति जो इस राज्य की अथवा किन्हीं भी संघटक इकाईयों की शासकीय सेवा में निरंतर कम से कम छह मास की कालावधि तक रहा हो तथा जो रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने अथवा शासकीय सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन देने की तारीख से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व कर्मचारियों की संख्या में कमी किये जाने के कारण सेवा मुक्त किया गया हो।

(7) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः-

अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।

टीप:- (i) ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी किसी परीक्षा में बैठे हों या बैठेंगे जिसमें उत्तीर्ण होने से वे आयोग की इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक रूप से अर्ह हो जाएंगे किन्तु जिन्हें परिणाम की जानकारी नहीं हुई है तथा ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी अर्हकारी परीक्षा में बैठना चाहते हों वे भी प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। ऐसे समस्त अभ्यर्थियों के लिए जो आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह घोषित किए गए हो उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को अथवा उसके पूर्व उक्त अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा दस्तावेज सत्यापन के समय इस संदर्भ में वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

(ii) ऐसे अभ्यर्थी भी जिनके पास ऐसी व्यवसायिक तथा तकनीकी अर्हताएं हो जो राज्य शासन द्वारा व्यवसायिक तथा तकनीकी उपाधि के समकक्ष रूप में मान्यता प्राप्त हो, परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। 7.1) ( परिवीक्षा अवधिः- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। आयु की गणना हेतु निर्धारित तिथिः अभ्यर्थियों के राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिये न्यूनतम एवं अधिकतम आयु (जिसमें इसके आगे किये गये उल्लेख अनुसार (8) आयु सीमा में छूट भी शामिल है) की गणना दिनांक 01.01.2024 के संदर्भ (Reference) में की जाएगी, अतएव अभ्यर्थी, आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वे उक्त तिथि के संदर्भ में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत है।

शारीरिक मापदण्डः-

भर्ती की परीक्षा केंद्र की जानकारी

CodeExam Center DistrictCodeExam Center DistrictCodeExam Center District
01Surguja (Ambikapur)12Kanker23Bijapur
02Korea (Baikunthpur)13Mahasamund24Sukma
03Bilaspur14Raipur25Dantewada
04Dhamtari15Raigarh26Baloda Bazaar
05Durg16Rajnandgaon27Gaurela-Pendra-Marwahi
06Balod17Balodabazar-Bhatapara28Surajpur
07Bemetara18Balrampur-Ramanujganj29Balrampur-Kusmi-Nagri
08Janjgir-Champa19Raigarh30Narayanpur (Vichlibharat)
09Jashpur20Gariaband31Bastar-Jagdalpur-Athooru Choki
10Kabirdham (Kawardha)21Mungeli32Koriya
11Uttar Baster22Kondagaon33Kanker-Bilaspur

टिप्स:

  • स्पष्ट और संक्षिप्त रहें।
  • सच जानकारी भरें।
  • टाइपो और व्याकरण संबंधी त्रुटियों से बचें।
  • सभी आवश्यक दजल्द जारी किए जाएंगे।
  • स्तावेजों को संलग्न करें।
  • समय से पहले आवेदन करें।

Official Apply Link – Click Here

Official Download PDF- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top