सीजीएल, पुलिस SI, CHSL, MTS … अगले माह SSC निकालेगा ये 8 बड़ी भर्तियां; आएंगी हजारों वैकेंसी

सीजीएल, पुलिस SI, CHSL, MTS … अगले माह SSC निकालेगा ये 8 बड़ी भर्तियां; आएंगी हजारों वैकेंसी

SSC Recruitment 2025-26: जून माह में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकलने वाली है। एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग अगले माह जून में 8 बड़ी भर्तियां निकालेगा। एसएससी ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय व विभागों में खाली पड़े ग्रुप बी और सी पदों को भरने के लिए भर्ती निकालता है। सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज- XIII 2025 के लिए दो से 23 जून तक आवेदन संभावित हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से चार अगस्त तक होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2025 के लिए आवेदन पांच से 26 जून तक लेंगे और परीक्षा छह से 11 अगस्त तक होगी। आयोग की सबसे महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 टियर वन के लिए नौ जून से चार जुलाई तक आवेदन होंगे और परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित है।

– इसी प्रकार सबसे चर्चित परीक्षा में एक एसआई दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम 2025 के लिए 16 जून से सात जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी।

– एक अन्य अहम भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2025 के लिए 23 जून से 18 जुलाई तक आवेदन होंगे और परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक प्रस्तावित है।

– सर्वाधिक आवेदन वाली भर्ती में एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 के लिए आवेदन 26 जून से 24 जुलाई तक लिए जाएंगे और परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्तूबर तक संभावित है।

– जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2025 – 30 जून को नोटिफिकेशन, 27 अक्टूबर से 31 तक पेपर-1 एग्जाम।

जून के बाद निकलने वाली अन्य भर्तियां
दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 कांस्टेबल (ड्राइवर)- पुरुष – नोटिफिकेशन जुलाई सितंबर 2025 में, परीक्षा नवंबर दिसंबर 2025 में

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) – जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, परीक्षा नवंबर दिसंबर में ।

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल {सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ)} जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, नवंबर दिसंबर में परीक्षा

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला – जुलाई सितंबर 2025 में नोटिफिकेशन, नवंबर दिसंबर 2025 में परीक्षा

– केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा, 2026 , नवंबर में नोटिफिकेशन, जनवरी फरवरी 2026 में परीक्षा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top