CG VYapam PAT/PVPT Entrance Exam Admit Cards 15 मई को होगी पीएटी एवं पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा

CG VYapam PAT/PVPT Entrance Exam Admit Cards 15 मई को होगी पीएटी एवं पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा

15 मई को होगी पीएटी एवं पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा

शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय को बनाया गया परीक्षा केंद्र

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में 15 मई 2025 को पीएटी एवं पीव्हीपीटी 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 तक आयोजित की गई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री रवि कुमार भोजवानी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनो परीक्षा केन्द्रों के लिए  केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन मोबाईल नम्बर 99779-20198 को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री महिपाल कुजूर मोबाईल नम्बर 80855-81140 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के लिए प्राचार्य श्री चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता मोबाइल नम्बर 97544-62129 को केन्द्राध्यक्ष व कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री ओमप्रकाश साहू मोबाइल नम्बर 99267-29958 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें सहायक संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो मोबाईल नम्बर 75873-42046 को दल प्रभारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया मोबाईल नम्बर 83197-78709 एवं नायब तहसीलदार डौरा-कोचली सुश्री रॉकी एक्का मोबाइल नम्बर 87703-40536 को सदस्य नियुक्त किया गया है।

ADMIT CARD

पी.ए.टी./ पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र

08/05/2025

Latest Posts

पी.ई.टी. (PET25) एवं पी.पी.एच.टी. (PPHT25) प्रवेश परीक्षाओं के सम्बंध में विज्ञप्ति New

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top