Recruitment : झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

Recruitment : झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

Recruitment: झारखंड में जल्द ही असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही समेत कुल 8000 पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर किये जायेंगे. होम गार्ड की भी नियुक्ति स्थायी रूप से ही होगी.


Recruitment in Jharkhand : झारखंड में जल्द ही बंपर बहाली होने वाली है. असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही समेत कुल 8000 पदों पर नियुक्ति होगी. राज्य के 31 जेलों में असिस्टेंट जेलर और कक्षपालों की कमी के मद्देनजर नियुक्ति प्रक्रिया की अनुशंसा की गयी है. इस संबंध में जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा.

स्थायी आधार पर होगी बहाली
जानकारी के अनुसार इस कुल 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की नियुक्ति होनी है. इसके अलावा जिला बल, होमगार्ड और उत्पाद सिपाही के पदों पर भी बंपर बहाली होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर किये जायेंगे. होम गार्ड की भी नियुक्ति स्थायी रूप से ही होगी.

दौड़ की प्रक्रिया हुई सरल
कक्ष पाल (सिपाही संवर्ग) के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल होना आवश्यक है. हालांकि पहले की भांति अब दौड़ की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. अब दौड़ की दूरी कम और समय को बढ़ाया गया है. पिछली बार उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान एक अभ्यार्थी की मौत के बाद यह बदलाव किये गये है.

अभ्यर्थियों को दौड़ना होगा केवल 1.6 किमी
पहले उत्पाद सिपाही के अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ लगानी होती थी. लेकिन, अब अभ्यर्थियों को केवल 1.6 किमी की ही दौड़ लगानी होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ और माहिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गयी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top