Rojgar Sandesh PDF Today नियोजनालय में 340 पदों के लिए भर्ती कैंप आज

Rojgar Sandesh PDF Today नियोजनालय में 340 पदों के लिए भर्ती कैंप आज

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में गुरुवार को भर्ती कैंप का आयोजन होगा। तीन कंपनियों में 340 वैकेंसी की घोषणा की गई है। 13 हजार से 28 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। उत्तर प्रदेश की द प्लेसर में 100 पद, आद्या एचआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर टेक्निशियन के 50 पद, वेल्डर के 30, सीएनसी एंड वीएमसी ऑपरेटर के 30 पद, एसआईएस लिमिटेड बगुला बस्ती धनबाद में सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, सीआईटी (कैश इन ट्रांजिट) में 40 पद, एसएलवी में 23 और डॉग हैंडलर के 17 पद खाली हैं।

नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार का कहना है कि भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने साथ शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज के फोटो, नियोजनालय के निबंधन कार्ड, अपना बायोडाटा दो प्रति और स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम सीओ की ओर से जारी) के साथ भाग लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top